इंडो नेपाल बार्डर पर सोनौली के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास,100एकड़ भूमि पर 500 करोड़ की लागत से होगा लैंडपोर्ट का निर्माण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत नेपाल सीमा की अंतरराष्ट्रीय सोनौली सीमा पर बहुप्रतीक्षित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) लैंडपोर्ट का शिलान्यास गुरुवार 1 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल (प्रचंड) वर्चुअल तरीके से करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सोनौली सीमा के समीप केवटलिया गांव में 100 एकड़ से ज्यादा की भूमि पर लगभग 500 करोड़ की लागत से इस लैंडपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। जिसमें कस्टम, एसएसबी, पुलिस, इमीग्रेशन सहित सभी एजेंसियां एक ही परिसर में होंगी। सीमा पर लैंडपोर्ट के निर्माण से एक तरफ जहां दोनों देशों के व्यापार में तेजी आएगी। वही पर्यटकों को भी कई सुविधाएं मिलेंगी। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण के लिए करीब डेढ़ सौ एकड़ भूमि अधिग्रहण की गई थी। इसके बाउंड्री वाल का काम भी तेजी से चल रहा है। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट परिसर में करीब 21 अलग-अलग कार्यस्थल बनाए जाने हैं। इनमें टर्मिनल बिल्डिंग,एंट्रेंस गेट भारत व नेपाल, कार्गो टर्मिनल,क्वारंटाइन बिल्डिंग, वेयर हाउस ईंपोर्ट व एक्सपोर्ट, कार्गो पार्किंग, स्टाफ बैरक, रेस्ट रूम, फायर स्टेशन व कार्गो यार्ड प्रमुख कार्यक्रम में शामिल है। जिसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी विधायकों के साथ शामिल होंगे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि लैंडपोर्ट के निर्माण से दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आएगी। साथ ही व्यापारियों और पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची